एलन मस्क की ‘नई पार्टी’ पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप,: तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई, कोई मजाक कर सकता है, लेकिन यह सब बेकार है.”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क की राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे ‘बकवास’ बताया है. ट्रंप ने कहा कि मस्क अब बेपटरी हो गए हैं. ट्रंप और मस्क के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं. मीडिया से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना पूरी तरह बकवास है. रिपब्लिकन पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली है. अमेरिका में हमेशा दो ही पार्टियों का सिस्टम रहा है. तीसरी पार्टी आने से केवल भ्रम पैदा होगा.” उन्होंने यह भी कहा, “…तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई, कोई मजाक कर सकता है, लेकिन यह सब बेकार है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे एलन मस्क को पूरी तरह बेपटरी होते देख दुख हो रहा है, खासकर पिछले पांच हफ्तों में वह बिल्कुल बेलगाम होते नजर आ रहे हैं.”
मस्क ने नई पार्टी बनाने का किया है ऐलान
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप से मतभेद के बाद उन्होंने बड़ा फैसला किया है. अमेरिकी नागरिकों को उनकी आजादी वापस दिलाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है. मस्क ने घोषणा की कि उन्होंने देश की दो-पक्षीय राजनीतिक व्यवस्था को चुनौती देने के लिए ‘अमेरिका पार्टी’ की स्थापना की है. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मस्क ने लिखा, “आपको आपकी स्वतंत्रता लौटाने के लिए आज ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है.”
ईरान और गाजा पर बड़े समझौते के संकेत
इसके साथ ही ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मसले, जैसे ईरान, इस्राइल और गाजा संघर्ष मामले पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस समय इस्राइल के साथ मिलकर कई अहम मुद्दों पर काम कर रहा है, जिनमें गाजा संकट और ईरान से संभावित स्थायी समझौता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम गाजा को लेकर एक समझौते के बहुत करीब हैं। यह समझौता इसी हफ्ते हो सकता है। साथ ही हम ईरान के साथ भी एक स्थायी डील पर विचार कर रहे