कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी; कई ट्रेनें रोकीं

Update: 2025-07-09 07:02 GMT
कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी; कई ट्रेनें रोकीं
  • whatsapp icon

कटिहार बारसोई रेलखंड पर डंडखोरा के समीप मेलवासा रेल गुमटी के समीप कामख्या एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। गार्ड बोगी पटरी से उतर गई। 67 से स्लीपर क्षतिग्रस्त हुआ है। रेल परिचालन बाधित है।


कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19616 उदयपुर से जा रही थी। इस दौरान कोई जख्मी नहींं हुआ। मौके पर रेलकर्मी पहुंच गए है।

Similar News