पीएमओ शिफ्ट होगा साउथ ब्लॉक से, सेंट्रल विस्टा के नए एग्जिक्यूटिव एन्क्लेव में मिलेगा नया ठिकाना

Update: 2025-08-17 09:18 GMT



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का पता अब बदलने जा रहा है। लंबे समय से साउथ ब्लॉक में संचालित हो रहा पीएमओ अगले महीने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए एग्जिक्यूटिव एन्क्लेव में शिफ्ट होगा। नए परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस दफ्तर और बेहतर कार्य-परिस्थितियां उपलब्ध कराई गई हैं।

नई इमारत में कई अहम दफ्तर होंगे

नए एन्क्लेव में प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ-साथ कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा भी होगी। यह परिसर प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास के भी नजदीक होगा।

जगह और सुविधाओं की कमी से मिल रही राहत

मौजूदा साउथ ब्लॉक स्थित पीएमओ में जगह की कमी और आधुनिक सुविधाओं का अभाव लंबे समय से महसूस किया जा रहा था। नए दफ्तर के तैयार होने से इन समस्याओं का समाधान होगा।

नया नाम भी हो सकता है तय

सूत्रों के अनुसार, नए पीएमओ को एक अलग नाम भी दिया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल से पहले ही संकेत दिया था कि “PMO जनता का होना चाहिए, यह मोदी का PMO नहीं है।”

‘कर्तव्य भवन-3’ का भी दिया संदर्भ

गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय के नए कार्यालय ‘कर्तव्य भवन-3’ का उद्घाटन किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि प्रशासनिक मशीनरी अभी भी ब्रिटिशकालीन इमारतों में काम कर रही है, जहां रोशनी और वेंटिलेशन की कमी है।

---

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसमें एक छोटा इन्फो-बॉक्स या फैक्ट फाइल भी जोड़ दूँ, ताकि खबर और विज़ुअल तरीके से पढ़ने लायक लगे?

Similar News