पुलिस टीम पर हमला, दरोगा-सिपाही घायल, हमलावर सर्विस रिवॉल्वर लूटकर फरार

Update: 2025-11-20 11:08 GMT

 सुल्तानपुरUP. हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा लाला का पुरवा गांव में गुरुवार सुबह पुलिस टीम पर वांछित वारंटी को पकड़ने गई दबिश के दौरान हमला हो गया। हमलावरों ने दरोगा और सिपाही को लाठी-डंडों से पीटकर घायल किया और पुलिस की सर्विस रिवॉल्वर व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया।

 वारंटी पकड़ने गई थी पुलिस टीम 

अयोध्या के कुमारगंज थाने में दर्ज मामले में वांछित वारंटी आदर्श सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम सिविल ड्रेस में डोभियारा लाला का पुरवा पहुंची। टीम में उपनिरीक्षक अकील हुसैन, उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही और कांस्टेबल उमेश गौतम शामिल थे। जैसे ही पुलिस कर्मियों ने वारंटी को पकड़ने की कोशिश की, आदर्श सिंह और उसके परिजन ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

 दरोगा-सिपाही घायल, रिवॉल्वर और मोबाइल छीने 

हमलावरों ने उपनिरीक्षक अकील हुसैन को गंभीर रूप से घायल किया और उसकी सर्विस रिवॉल्वर व मोबाइल छीन लिए। उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही और कांस्टेबल उमेश गौतम भी मारपीट में जख्मी हुए। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

 पुलिस की सघन कार्रवाई 

घटना की सूचना मिलते ही कुमारगंज, इनायतनगर, हलियापुर और बल्दीराय थानों की पुलिस भारी फोर्स के साथ गांव पहुंची। ग्रामीणों के घरों की तलाशी ली गई, लेकिन मुख्य आरोपी फरार रहा। दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ लूट, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा और बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

 गांव में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई  

हमले के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और सुरक्षा कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 हमले की वजह 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आदर्श सिंह और उसके परिवार की गांव में विवादित छवि है और उनकी दबंगई पहले से चर्चा में रही। पुलिस का मानना है कि दबिश से पहले उन्हें वारंटी पकड़ने की सूचना मिल गई थी, जिससे उन्होंने टीम को घेरकर हमला किया।


 

Similar News