खनन माफिया की सोशल मीडिया पर फिल्मी अंदाज में चुनौती, प्रशासन सख्त कार्रवाई का आश्वासन
नीमच। गांधी सागर डूब क्षेत्र के खनन माफिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर जिला प्रशासन, पुलिस और खनिज विभाग को सीधी चुनौती दी है। अवैध खनन में लिप्त लोगों ने जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया से अवैध खनन पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों की ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल कर फिल्मी गानों के वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर साझा किए। वीडियो में गाने का संदेश था- 'हम जो काम करते हैं, खुलेआम करते हैं।'
जानकारी के अनुसार, मनासा विकासखंड में गांधी सागर डूब क्षेत्र आता है, जहां चंबल नदी से रेत का अवैध खनन अक्सर होता रहा है। डूब क्षेत्र के कुंडला, खानखेड़ी और आसपास के इलाकों में बड़े आकार की नावों की मदद से रेत का अवैध दोहन किया जाता है। प्रशासन और खनिज विभाग नियमित रूप से कार्रवाई करते रहते हैं।
हाल ही में जिला प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया नीमच आई थीं, जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे अवैध खनन के मुद्दे पर सवाल पूछे गए थे। खनन माफिया ने उसी ऑडियो क्लिप का प्रयोग कर वीडियो तैयार किए, जिससे वे अप्रत्यक्ष रूप से अवैध खनन जारी रखते हुए अधिकारियों को चुनौती दे रहे हैं।
जिला प्रशासन, पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारियों ने इन वीडियो की जांच करने के बाद मौके पर प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि डूब क्षेत्र में पहले भी खनन माफिया पर प्रशासन और पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा चुकी है।