रिंग रोड पर बड़ा हादसा, पिकनिक से लौट रही स्कूल बस पलटी, 35 से ज्यादा छात्र घायल

Update: 2025-12-20 18:23 GMT

जम्मू के बिश्नाह क्षेत्र में शनिवार को रिंग रोड पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। पिकनिक से लौट रही एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए पलट गई। इस हादसे में 35 से अधिक स्कूली छात्र घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह बस निजी स्कूल प्रगवाल अखनूर के छात्रों को पिकनिक के बाद वापस ला रही थी। रिंग रोड पर चलते समय अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क की दूसरी दिशा में जाकर पलट गई। बस के पलटते ही छात्रों की चीख पुकार सुनाई देने लगी और राहगीरों ने तुरंत मदद शुरू की।

दुर्घटना में घायल छात्रों को तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ छात्रों को बेहतर इलाज के लिए एआईआईएमएस जम्मू रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार अधिकांश छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य संभाला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन लगातार घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और परिजनों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

Similar News