हाई कोर्ट की सख्ती: आवारा कुत्तों की समस्या पर नगर निगम को फटकार, नसबंदी आंकड़ों पर सवाल

Update: 2025-12-20 14:56 GMT


शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर हाई कोर्ट ने शुक्रवार को नगर निगमइंदौर  को कड़ी फटकार लगाई। सुनवाई के दौरान नगर निगम की ओर से दावा किया गया कि अब तक 2.39 लाख से अधिक स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी की जा चुकी है और यह अभियान रोजाना जारी है। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सिर्फ आंकड़े पेश करना और नसबंदी का दावा करना अपने आप में बड़े घोटाले जैसा प्रतीत होता है।

कोर्ट ने टिप्पणी की कि जब न्यायाधीश स्वयं टहलने के लिए निकलते हैं तो उन्हें जगह जगह आवारा कुत्ते दिखाई देते हैं। ऐसे में पूरे शहर की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

सुनवाई के दौरान प्रशासनिक जज विजयकुमार शुक्ला और जस्टिस बीके द्विवेदी की खंडपीठ ने कहा कि कॉलोनियों में बच्चों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। इससे बच्चों का सामाजिक विकास भी प्रभावित हो रहा है, जो बेहद गंभीर विषय है।

हाई कोर्ट ने नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस समस्या पर जल्द और ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो नसबंदी अभियान और अब तक किए गए स्टरलाइजेशन के मामलों में न्यायिक जांच के आदेश दिए जा सकते हैं। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे को हल्के में नहीं लिया जाएगा।

Similar News