मोदी की रैली में जा रहे भाजपा समर्थकों की ट्रेन से कटकर मौत, नदिया में मातम
कोलकाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार सुबह तहेपुर में प्रस्तावित रैली में शामिल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के चार समर्थकों की नदिया जिले में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य समर्थक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कृष्णानगर राणाघाट रेल खंड पर तहेपुर और बड़कुल्ला रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। बताया गया कि भाजपा समर्थकों का एक समूह बस से मुर्शिदाबाद से तहेपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में किसी कारणवश कुछ लोग बस से उतर गए और रेलवे ट्रैक पार करने लगे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।
हादसा इतना अचानक था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक भाजपा समर्थक करीब 40 लोगों के उस समूह का हिस्सा थे, जो प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने के लिए तहेपुर जा रहा था। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और कुछ समय के लिए रेल यातायात भी प्रभावित रहा।
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी की ओर से मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है।
