राजधानी एक्सप्रेस की हाथियों से भीषण टक्कर, आठ की मौत, बड़ा रेल हादसा टला

Update: 2025-12-20 04:07 GMT


असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के एक बड़ा और दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब सैरांग से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। इस टक्कर में आठ जंगली हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ट्रेन का इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

यह दुर्घटना रात करीब दो बजकर सत्रह मिनट पर जामुनामुख और कंपुर रेल सेक्शन के चंगजुराई इलाके में हुई। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार लोको पायलट ने ट्रैक पर हाथियों को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण टक्कर टाली नहीं जा सकी। गनीमत यह रही कि ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

नागांव डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुहाश कदम ने पुष्टि की कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाथियों का झुंड अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार झुंड में आठ से नौ हाथी शामिल थे, जिनमें से अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई। घायल हाथी का इलाज वन विभाग की निगरानी में किया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे का स्थान अधिसूचित हाथी कॉरिडोर में नहीं आता, इसके बावजूद इस क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही बनी रहती है। टक्कर के बाद पटरियों पर हाथियों के शव और मलबा फैल गया, जिससे ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के कई इलाकों में रेल सेवाएं बाधित हो गईं।

हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया गया है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और बहाली कार्य शुरू कर दिया है। दुर्घटना राहत ट्रेनें मौके पर भेजी गई हैं और पटरी को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का प्रयास जारी है।

गौरतलब है कि सैरांग नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग, जो आइजोल के पास स्थित है, को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन है। इस हादसे ने एक बार फिर रेल लाइनों पर वन्यजीवों की सुरक्षा और निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Similar News