आदर्श नगर डीएमआरसी क्वार्टर में लगी आग: परिवार के तीन सदस्यों जलकर दर्दनाक मौत

Update: 2026-01-06 04:56 GMT


नई दिल्ली। आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के आवासीय क्वार्टर में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में 42 वर्षीय अजय विमल, उनकी पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी जाह्नवी शामिल हैं। हादसे से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार तड़के 2 बजकर 39 मिनट पर पांचवीं मंजिल पर बने फ्लैट से आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।

आग बुझने के बाद जब दमकल कर्मियों ने फ्लैट के अंदर तलाशी ली तो एक कमरे से तीनों के जले हुए शव बरामद हुए। शुरुआती जांच में आग घरेलू सामान से फैलने की बात सामने आई है, हालांकि आग लगने की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी राकेश भी झुलस गए। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आग हादसा थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण रहा।

Similar News