फर्क समझो सरजी’: राहुल गांधी ने ट्रंप के टैरिफ को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने मोदी पर अमेरिका के दबाव के आगे झुकने का आरोप लगाया और उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व से की।
राहुल गांधी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के एक दिन बाद आई। ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने आए और भारी टैरिफ की वजह से भारत को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत ने रूसी तेल की खरीद ‘काफी हद तक कम’ कर दी है।
राहुल गांधी ने इस बयान से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, “फर्क समझो सरजी।” उन्होंने कहा, “मैं अब भाजपा-आरएसएस के लोगों को अच्छी तरह जानता हूं। थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का दो और ये डर के मारे भाग जाते हैं। जैसे ही ट्रंप ने इशारा किया, नरेंद्र मोदी जी ने फोन उठा लिया और ‘जी हुजूर’ कहते हुए उनके इशारे का पालन किया।”
1971 के युद्ध का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उस समय भारत ने अमेरिका के दबाव के बावजूद मजबूती से अपना रुख बनाए रखा। उन्होंने कहा, “सातवां बेड़ा आया, हथियार आए, एक विमानवाहक पोत आया। तब इंदिरा गांधी जी ने कहा, ‘मुझे जो करना है, मैं करूंगी।’ यही फर्क है।”
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में भारतीय निर्यात पर कुल 50 प्रतिशत तक के टैरिफ लगाए जाने की बात कही। इसमें 25 प्रतिशत रूसी तेल की खरीद को लेकर लगाया गया है। ट्रंप ने कहा कि उनके और मोदी के बीच अच्छे संबंध हैं, लेकिन भारत को अभी टैरिफ के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है।
राहुल गांधी का यह हमला मोदी सरकार के विदेश नीति और अमेरिका के दबाव में भारत की आर्थिक फैसलों पर सवाल उठाता है।
