पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट; नौ लोगों की मौत, 10 घायल
By : राजकुमार माली
Update: 2024-05-09 19:13 GMT
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट हुआ। इस दौरान नौ लोगों की मौत की खबर है। हादसे में 10 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला अधिकारियों को घायलों को उचित चिकित्सा देखभाल मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों की जान बचाने कं लिए हरसंभव कोशिश करने को कहा है।जनकारी के मुताबिक, जिले के शिवकाशी में सेंगामालापट्टी के पास एक पटाखा-निर्माण इकाई में विस्फोट हुआ। इस दौरान पांच महिलाओं और तीन पुरुषों सहित नौ श्रमिकों की मौत हो गई। सात कमरे जहां पटाखे रखे हुए थे, पूरी तरह जल गए। पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।