उम्र 16 साल, हार्ट अटैक से मौत…रील बनाने के बाद सोई, फिर नहीं उठी

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 वर्षीय लावण्या जैन की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को आशंका है कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
Age 16 years, died of heart attack…लावण्या कुलकर्णी का भट्टा इलाके की रहने वाली थी और उसने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी। परिवार के अनुसार, रविवार दोपहर वह मोबाइल पर रील बनाने के बाद सो गई। काफी देर तक जब वह नहीं उठी, तो परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों का कहना है कि लावण्या को किसी भी तरह की शारीरिक बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह स्वस्थ थी। उसकी अचानक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।