'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान 27 से, कांग्रेस ने 13 महीने के आंदोलन का किया एलान
कांग्रेस ने संसद में आंबेडकर अपमान विवाद के साथ संविधान पर प्रहार के खिलाफ जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की अपनी रूपरेखा का एलान कर दिया है। कर्नाटक के बेलगावी में हुई विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर 27 दिसंबर 2024 से 27 जनवरी 2026 तक 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' आंदोलन चलाए जाने पर मुहर लगा दी।
इस लंबे अभियान के दौरान पदयात्रा, सेमिनार, रैलियों से लेकर परिचर्चाओं के जरिए गांव-गांव तक कांग्रेस संविधाान और लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ जनता को जागरूक करेगी।
इसी कड़ी में गुजरात में अप्रैल महीने में कांग्रेस का महाधिवेशन भी बुलाने का फैसला पार्टी ने किया है। जबकि कांग्रेस संगठन का नए सिरे से कायाकल्प करने के लिए संगठन पुनरोद्धार कार्यक्रम 2025 लांच कर बूथ से लेकर शीर्ष संगठन तक तेजी से संगठनात्मक ढांचे में बदलाव करने की घोषणा भी की है। कार्यसमिति ने 100 दिनों के भीतर होने वाले संगठन सृजन कार्यक्रम की रूपरेखा को मंजूरी देते हुए इस पहल की सराहना भी की है।