आंध्र और तेलंगाना में हाहाकार! बारिश और संबंधित घटनाओं में 31 लोगों की मौत, स्कूलों की छुट्टी

By :  prem kumar
Update: 2024-09-03 08:31 GMT

 देश के कई राज्यों में मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है। हालांकि कुछ राज्यों में भारी बारिश को दौर चल रहा है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात सहित कुछ राज्यों में झमाझम बारिश जारी है। लगातार भारी बारिश होने के कारण बाढ़ के हालात बने हुए है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कहर बनकर आसमान से आफत बरस रही है। इन दोनों राज्यों में बारिश और इससे संबंधित घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं अब तक 432 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। आने वाले दिनों में भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। भारतीय मौमस विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

तेलंगाना में 16 और आंध्र प्रदेश में 15 लोगों की मौत

तेलंगाना में 16 और आंध्र प्रदेश में 15 लोगों की जान जा चुकी है। निचले इलाकों में कई फीट पानी भरा हुआ है। बीते कुछ दिनों से लगातार एनडीआरएफ, सेना समेत अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 1.5 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र की फसलों को नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने करीब 5,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है।

Similar News