अब गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगो की मौत

Update: 2024-06-13 03:38 GMT


गाजियाबाद।लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में बुधवार  रात  एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से  दो बच्चो सहित पांच लोग जिंदा जल मरे । बताया गया हे की आग तेजी से फैली जिससे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। आग लगने के बाद तीन बच्चे, दो महिलाएं और एक युवती मकान में फंस गए। दमकल विभाग के कर्मियों ने पांच लाशें बरामद की हैं। बताया जाता है कि इमारत में फोम का कारोबार चल रहा था।

मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। दमकल विभाग की टीम राहत और बचाव का कार्य में जुटी हुई है। संकरी गलियों में मकान होने के कारण दमकलकर्मियों को राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक यह मकान इश्तियाक अली का है। इश्तियाक का बेटा साजिद नीचे वाले हिस्से में फोम का काम करता था। इस मकान में इश्तियाक, उसका बेटा साजिद, साजिद की पत्नी बेटा और उसकी बेटी रहते थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे बिजली के शॉट सर्किट से मकान में आग लग गई।

मकान में फोम भरी होने के कारण कुछ ही देर में आग ऊपरी मंजिल तक फैल गई। इससे परिवार के लोग मकान में फंस गए। हालांकि, दमकल विभाग की टीम राहत और बचाव का कार्य में जुटी हुई है। संकरी गलियों में मकान होने के कारण दमकल कर्मियों को राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Similar News