मेरी ताकत मेरा पावर वोट, इन चेहरों में झलक रही देश के मजबूत लोकतंत्र की खूबसूरती
By : राजकुमार माली
Update: 2024-04-26 15:31 GMT
आज यानी शुक्रवार को लोकसभा के दूसरे चरण की वोटिंग हुई। 13 राज्यों की 88 सीट के मतदाताओं ने सुबह से कतार में लगकर वोट डाले। शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। हालांकि, वोटिंग खत्म होने के बाद भी कतार में लगे मतदाताओं को मतदान करने दिया।
लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर से लेकर बुजुर्ग वोट तक ने उत्साह से भाग लिया और देश की सरकार चुनने में अपना मत दिया। दूसरे चरण के 1206 प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई, जिनका फैसला 4 जून को आएगा।