नवरात्रि के बीच मोदी सरकार ने दी राहत एलपीजी सिलेंडरों के दाम में हुई कटौती

By :  vijay
Update: 2025-04-01 06:35 GMT
नवरात्रि के बीच मोदी सरकार ने दी राहत एलपीजी सिलेंडरों के दाम में हुई कटौती
  • whatsapp icon

आज अप्रैल का महीना शुरू होने के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आई है। नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने के शुरुआत में हुए बड़े बदलावों में एलपीजी गैस की कीमतों में गिरावट भी है। तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक, सिलेंडर की कीमतों में 45 रुपये की कमी आई है। हालांकि यह गिरावट 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर्स की कीमतों में ही आई है।

तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए अपडेटेड रेट्स में स्पष्ट किया गया है कि घरेलू गैस के सिलेंडर्स यानी 13 किलोग्राम वाले सिलेंडर्स की कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं आया है।एलपीजी के नए रेट्स के बाद दिल्ली से लेकर  कोलकाता तक  पटना से लेकर पुडुचेरी तक सिलेंडर में दामों कटौती हो गई है।

घरेलू गैस के दाम स्थिर

कॉमर्शियल एलपीज गैस सिलेंडर्स की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में घटौती या बढ़ोतरी हुई है लेकिन घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम अगस्त 2024 से ही स्थिर है, और तेल कंपनियों ने महंगाई के बीच उनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है।

तेल कंपनियों के यतत्काल प्रभाव से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है। इससे फूड और कुकिंग व्यवसायियों को राहत मिलेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

Tags:    

Similar News