राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार, NDA पर किया जोरदार प्रहार, बोले- हमने उसको पकड़ लिया है

Update: 2025-08-28 18:41 GMT

मोतीहारी में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने केंद्र व राज्य सरकार पर तीखे हमले किए. तेजस्वी ने आरक्षण 85% करने और नीतीश कुमार को निशाने पर लेने की बात कही, जबकि राहुल ने पीएम मोदी को ‘वोट चोर’ कहा और कॉर्पोरेट जगत में दलित-पिछड़ों की नगण्य भागीदारी पर सवाल उठाए

 बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोतिहारी में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे प्रहार किए. दोनों नेताओं ने जनता से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की.

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि विरोधियों को याद रखना चाहिए कि “लालू जी का खून मेरी रगों में है. जब लालू जी नहीं झुके तो उनका बेटा भी डरने वाला नहीं है.” उन्होंने जनता से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम बंट गए तो ये लोग हमारी पहचान और अस्तित्व तक खत्म कर देंगे.

तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले आपका वोट छीना गया, अब वे आपका राशन, पेंशन और संपत्ति भी छीन लेंगे. लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही लाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने वादा किया कि आने वाले समय में आरक्षण को बढ़ाकर 85 प्रतिशत किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि “चाचा अब पुराने वाले नीतीश कुमार नहीं रहे. वे अब मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं.”राहुल गांधी ने क्या कहा ?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री को ‘वोट चोर’ कह रहा हूं तो वे चुप क्यों हैं? “क्योंकि प्रधानमंत्री वोट चोर हैं और वे जानते हैं कि हमने उन्हें पकड़ लिया है.”

राहुल गांधी ने कॉर्पोरेट जगत और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश की 500 बड़ी कंपनियों में कितने दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग से सीईओ बने हैं? स्वास्थ्य सेवाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि इलाज कराना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन आज इलाज व्यापारियों के हवाले कर दिया गया है.

Also read: वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, क्या है सच्चाई ?

आपकी भागीदारी नगण्य है: राहुल गांधी

राहुल ने निजी अस्पतालों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके मालिकों की सूची निकालिए, उनमें कितने दलित, आदिवासी या पिछड़े हैं? उन्होंने कहा कि “आप 90 प्रतिशत हैं, लेकिन आपकी भागीदारी नगण्य है.” मोतीहारी की इस सभा से स्पष्ट है कि महागठबंधन जनता को आरक्षण, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की रक्षा जैसे मुद्दों पर लामबंद करने की कोशिश कर रहा है, जबकि भाजपा और एनडीए पर हमले और भी तेज हो रहे हैं.

Tags:    

Similar News