अहमदाबाद शहर के दक्षिण जोन में महानगरपालिका ने स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितताओं के चलते शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। बिल्डिंग यूज परमिशन के बिना और अन्य नियमों की अनदेखी करने वाले 13 अस्पतालों को सील कर दिया गया। बुधवार को भी शहर में 16 अस्पतालों पर इसी तरह की कार्रवाई हुई थी। यह कदम नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया।
महानगरपालिका की टीम ने पीरियॉडिक इंस्पेक्शन के दौरान पाया कि कई अस्पताल नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जो आम नागरिकों के हित में नहीं है। आठ टीमों ने ज़ोन में कुल 81 अस्पतालों का निरीक्षण किया, जिनमें से 27 को नोटिस जारी किए गए और 13 अस्पतालों को सील कर दिया गया। सील किए गए अस्पताल ज्यादातर इंद्रपुरी, खोखरा, मणिनगर और अन्य इलाकों में स्थित हैं।
शहर में दो दिन पहले भी नियमों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों, स्कूलों और अन्य व्यावसायिक इकाइयों पर कार्रवाई करते हुए 28 स्थानों को सील किया गया था, जिनमें 16 अस्पताल, 9 स्कूल और 3 अन्य इकाइयां शामिल थीं।
सील किए गए 13 अस्पताल
मणिनगर में अभिषेक अस्पताल, डॉ. समीर एंड शाह सर्जिकल नर्सिंग होम
खोखरा में बेबी केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल, श्रीजी सर्जिकल हॉस्पिटल एंड लेप्रोस्कॉपी सर्जरी सेंटर, कुणाल हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, आशीर्वाद आई हॉस्पिटल, हेता स्किन क्लीनिक
लांभा में रियाना हॉस्पिटल
वटवा में वात्सल्य हॉस्पिटल, वेद मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
इंद्रपुरी में राजपूत आई हॉस्पिटल, राजपूत चिल्ड्रन हॉस्पिटल, आशिर्वाद सर्जिकल हॉस्पिटल