25 जून 'संविधान हत्या दिवस' घोषित, केंद्र का ऐलान, 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल

Update: 2024-07-12 10:52 GMT
25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, केंद्र का ऐलान, 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल
  • whatsapp icon

नई द‍िल्ली। केन्‍द्र की मोदी सरकार ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' घोषित कर दिया है. इसको लेकर केंद्र ने नोटिफिकेशन जारी किया है. दरअसल, 25 जून, 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी. अब इसी के मद्देनजर मोदी सरकार ने कांग्रेस को घेरते हुए इस दिन को 'संविधान हत्या दिवस' घोषित कर दिया है.

Similar News