“जयराम रमेश का PM पर GST हमला, भाजपा ने किया जोरदार पलटवार

Update: 2025-09-22 09:04 GMT

नई दिल्ली  कांग्रेस और भाजपा के बीच एक बार फिर जीएसटी को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो जीएसटी का विरोध करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ‘यू-टर्न’ लेकर 2017 में खुद को इसका मसीहा घोषित कर दिया। रमेश ने दावा किया कि हालिया सुधार सीमित हैं और यह छोटे और मध्यम उद्योगों की दिक्कतें हल नहीं करते।

रमेश ने कहा कि 2006 से 2014 तक लगातार आठ साल तक केवल एक मुख्यमंत्री जीएसटी का विरोध करते रहे और वही आगे चलकर 2014 में प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आठ साल तक कांग्रेस की मांगों को नजरअंदाज किया और अब सुधार लागू कर रही है। रमेश के मुताबिक, हालिया बदलावों में राज्यों को पांच साल के लिए क्षतिपूर्ति पैकेज देने की मांग पूरी नहीं हुई और न ही प्रक्रियागत जटिलताओं को दूर किया गया है।

गब्बर सिंह टैक्स का जिक्र

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जीएसटी को जुलाई 2017 में लागू किया गया था। उस समय राहुल गांधी और कांग्रेस ने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार दिया था। रमेश ने कहा कि कांग्रेस को पहले से ही अंदेशा था कि यह नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था पर दूसरा बड़ा झटका होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी का प्रस्ताव 2006 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रखा था और 2010 में इसे संसद में बिल के रूप में पेश किया गया था।

ट्रंप की वजह से सरकार झुकी

जयराम रमेश ने कहा कि जब मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाए तो मोदी सरकार को मजबूरन सुधार करने पड़े। उन्होंने कहा कि अब सरकार इसे उत्सव की तरह पेश कर रही है, जबकि यह कदम बहुत देर से उठाया गया है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा ने संसद की स्थायी समिति में भी इसे रोके रखा और जब चुनाव नजदीक आए तो रिपोर्ट पेश की गई।

भाजपा का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार करते हुए कहा कि जयराम रमेश को समझना चाहिए कि यदि किसी देश से टैरिफ बातचीत नहीं हो रही होती तो क्या जीएसटी दरें कम नहीं होनी चाहिए थीं? उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता का नारा नया नहीं है, इसे अब मजबूती दी जा रही है। पुरी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को नए मुद्दे खोजने चाहिए क्योंकि पुराने मुद्दों पर जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का उदाहरण दिया, जहां एनएसयूआई को हार का सामना करना पड़ा।

अमित शाह बोले- ये ऐतिहासिक सुधार

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देशभर में जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं और ये आम जनता के लिए बचत का उत्सव साबित होंगे। उन्होंने कहा कि 390 से ज्यादा वस्तुओं पर टैक्स कम किए गए हैं। शाह ने इसे नवरात्र पर ‘माताओं और बहनों’ के लिए मोदी सरकार का तोहफा बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, व्यापारी और उद्यमी सभी को लाभ होगा।

नवरात्र पर ‘जीएसटी बचत उत्सव’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन से ही पूरा देश ‘जीएसटी बचत उत्सव’ मना रहा है। उनके मुताबिक, यह सुधार जनता को ज्यादा बचत, आसान खरीदारी और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर ले जाएंगे। मोदी सरकार का दावा है कि नए सुधारों से त्योहारों के मौसम में आम जनता को ‘डबल बोनस’ मिलेगा।

Tags:    

Similar News