मुर्शिदाबाद हिंसा में बाप-बेटा सहित 3 की मौत , 110 गिरफ्तार; HC ने दिए केंद्रीय बल की तैनाती के दिए निर्देश

Update: 2025-04-12 13:50 GMT
मुर्शिदाबाद हिंसा में बाप-बेटा सहित 3 की मौत  , 110 गिरफ्तार; HC ने दिए केंद्रीय बल की तैनाती के दिए निर्देश
  • whatsapp icon

 कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध के दौरान हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में तीन लोगों लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, जिले के शमशेरगंज में एक घर से पिता-पुत्र की रक्तरंजित लाश बरामद हुई है। उनके शरीर पर अनेक जगहों पर जख्म के निशान हैं। वहीं, सूती में यह किशोर की गोली लगने से मौत हो गई है।

अब तक 110 लोगों की गिरफ्तारी

मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के सिलसिले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को हिंसा के दौरान पुलिस वैन सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई। सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया और सड़कें ब्लॉक कर दी गईं। हिंसा की घटना में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं तथा अनेक लोग जख्मी हुए हैं।

 

HC ने दिए केंद्रीय बल की तैनाती के दिए निर्देश

कलकत्ता हाई कोर्ट ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बल की तैनाती के निर्देश दिए। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बल की तैनाती की मांग को लेकर आज हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।न्यायाधीश सौमेन सेन व न्यायाधीश राजा बसु चौधरी की विशेष खंडपीठ में अधिकारी की याचिका पर सुनवाई हुई। खंडपीठ ने कहा कि कोर्ट आंखें मूंद कर नहीं बैठ सकता। मुर्शिदाबाद में शांति लौटाना व सभी की रक्षा करना कोर्ट का मुख्य उद्देश्य है। हिंसा के लिए दोषी लोगों को तत्काल चिह्नित करना होगा। बता दें कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि अनेक लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 15 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं।

Tags:    

Similar News