बुलढाणा में ट्रक और mp की बस में टक्कर से 3 लोगों की मौत; 20 घायल

Update: 2025-04-15 05:14 GMT
बुलढाणा में ट्रक और  mp की बस में टक्कर से 3 लोगों की मौत; 20 घायल
  • whatsapp icon

महराष्ट्र के बुलढाणा में खामगांव-नादुरा रोड पर  Mp की एक  बस  ओर ट्रक   टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और बस दोनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। हादसे में 3 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं, बस में सवार 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घाटलों को अकोला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Tags:    

Similar News