पंजाब की राजनीति में शनिवार को मचे भूचाल के बाद कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह घोषणा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई, जिसमें साफ कहा गया कि उनके विवादित बयान ने पार्टी की छवि पर आंच पहुंचाई है।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को एक प्रेस बातचीत में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने दावा किया था कि “जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है।”
यह बयान राजनीतिक हलकों में तूफान की तरह फैल गया।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में पार्टी का सीएम फेस घोषित किया जाए, तो उनके पति दोबारा सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि“मेरे पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन मैं पंजाब को फिर से स्वर्णिम राज्य बना सकती हूं।”2027 के विधानसभा चुनावों से पहले आए इस बयान ने कांग्रेस हाईकमान की चिंता बढ़
