60 करोड़ के लालच में दो भाइयों ने यूट्यूब से सीखा तंत्र-मंत्र और काट दिया युवक का सिर
साहिबाबाद। तंत्र-मंत्र कर करोड़ों रुपए कमाने के लालच में टीला मोड़ थाना क्षेत्र में दिल्ली के ताहिरपुर में युवक राजू की 22 जून को हत्या कर सिर काटकर धड़ फेंकने के मामले में फरार 25 हजार के इनामी दो तांत्रिक समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिर काटकर तंत्र विद्या करने से 60 करोड़ रुपये मिलते। इससे वह जल्द अमीर बन जाते। इसलिए हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया था।
पुलिस पूर्व में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन ने बताया कि पकड़े गए आरोपित 25 हजार रुपये का इनामी बिहार राज्य के मोतिहारी का विकास उर्फ परमात्मा, दिल्ली के नंद नगरी का नरेन्द्र उर्फ एनडी, सगे भाई तांत्रिक दिल्ली के आदर्श नगर के पवन कुमार व पंकज हैं।
टीला मोड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपित। फोटो- जागरण
ई-रिक्शा चलाता था 25 हजार इनामी विकास
पुलिस पूछताछ में 25 हजार रुपये के इनामी विकास उर्फ परमात्मा ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता था। उसकी मुलाकात प्रतिदिन आने-जाने वाले दिल्ली के नंदनगरी के नरेन्द्र से हुई थी। नरेन्द्र दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में लिफ्ट चलाता था। नरेन्द्र उर्फ एनडी ने कहा कि तुम्हें काफी रुपये कमवा देगा। इसके लिए एक मानव खोपड़ी का इंतजाम करना है।
जल्दी अमीर होने के लालच में आ गया विकास
उस खोपड़ी से उसका दोस्त तांत्रिक पवन कुमार व उसका भाई पकंज तंत्र विद्या करेंगे। उससे करीब 60 करोड़ रुपये कमाई होगी। जल्दी अमीर हो जाएंगे। वह रुपये के लालच में आ गया। अपने साथ कमरे में रहने वाले धनन्जय व विकास प्रजापति से व्यक्ति की तलाश करने को कहा। उन्होंने दिल्ली के हमदर्द चौराहे से बिहार निवासी राजू कुमार की तलाश की। उसे नशा कराया।
छुरी से खोपड़ी को छीला और निकाल ली आंख...
21 जून की रात को नशा कराने के बाद गले में गमछे से फंदा लगाकर पंखे पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। शव छिपाने के लिए विकास उर्फ मोटा के ऑटो में रखकर पंचशील कॉलोनी टीला मोड़ के जंगल में ले गए। वहां राजू कुमार की सिर काटकर कमरे पर ले आए थे।
मेट्रो स्टेशन के पास नाले में फेंकी थी खोपड़ी
छुरी से खोपड़ी को छीला और आंख निकाल ली। फिर खोपड़ी को ले जाकर चारों ने तांत्रिक पवन व पकंज को दे दिया था। पुलिस ने धनंजय और विकास उर्फ मोटा को पकड़कर जेल भेज दिया था।
दोनों भाइयों ने यूट्यूब से सीखा तंत्र-मंत्र करना
तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि मानव खोपड़ी मिलने के बाद वह और उनका भाई पंकज तंत्र विद्या करने लगे। जब हमें यह पता चला कि विकास उर्फ परमात्मा को पुलिस ने पकड़ लिया है तो उन्होंने खोपड़ी को मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास वाले नाले में पत्थर से बांध कर डूबो दिया था। दोनों भाइयों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर तंत्र-मंत्र करना सीखा था।