बक्सर में पोलिंग के दौरान गड़बड़ी करने पर 8 गिरफ्तार, मतदान केंद्र पर लगी लंबी लाइनें
बक्सर में पोलिंग के दौरान गड़बड़ी फैलाने समेत अन्य आरोपों में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी, अहिरौली, नदाव, मिश्रवलिया और महदह से हुई है। कुशवाहा बोले- बिहार में एनडीए की होगी जबरदस्त जीत
RLM सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार से जो खबर प्राप्त हो रही है उससे स्पष्ट है कि पूरे बिहार में NDA की इस बार जबरदस्त जीत होने वाली है। राघोपुर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके लिए ऐसा कहना जरूरी है। अभी तो प्रथम चरण का ही मतदान हुआ है और दूसरे चरण का मतदान बाकी है। अभी से अगर वे निराशाजनक बात करेंगे तो उनके कार्यकर्ता निराश हो जाएंगे। अपने कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान रखने के लिए वे ऐसा कह रहे हैं।
इधर, पूर्व सीएम व मां राबड़ी देवी के आशीर्वाद पर तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप ने कहा कि उनका आशीर्वाद जरूरी है। किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है। विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है। विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है।
जैसे हमारे पिताजी लालू यादव कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे। बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर ही बैठना है।