असम सीएम के अनुसार चिकन नेक कॉरिडोर के पास वायुसेना की ताकत दुश्मनों की नींद उड़ा देगी.

Update: 2025-11-09 15:50 GMT

गुवाहाटी  भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के 93वें वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को मेगा एयर शो का आयोजन किया गया। इस दौरान वायु सेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, देश के इस हिस्से में एयर शो का आयोजन करना हमारे लिए वास्तव में सम्मान की बात है। हम दो-तीन साल से पूर्वत्तर में आने की कोशिश कर रहे थे। इसीलिए सिर्फ इसके लिए हमने अपना समय अक्तूबर से नवंबर में बदला, ताकि हम यह शो कर सकें।

एयर चीफ मार्शल ने कहा, मैं वास्तव में इस तरह के उत्साह और प्रतिक्रिया से हैरान हूं। पूर्वोत्तर अब कोई दूरदराज की जगह नहीं रही। प्रदर्शन करने वाली विभिन्न टीमें हमेशा से यहां आती रही हैं और यह पहली बार है कि हमने पूर्वोत्तर भारत में वायु सेना दिवस का आयोजन किया। वायु सेना की ओर से पूर्वोत्तर भारत में अभ्यास के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा, अभ्यास नियमित रूप से होते रहते हैं। ऐसा नहीं कि किसी खास उद्देश्य के लिए कुछ हो रहा है।

दुश्मनों की नींद उड़ाने वाला है वायु सेना का प्रदर्शन: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरम ने कहा कि 'चिकन नेक कॉरिडोर' के पास ताकत, कौशल और साहस का यह प्रदर्शन दुश्मनों को 'नींद उड़ाने' वाला है। एयर शो के बाद सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में गुवाहाटी के लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने 'फ्लाइंग डिस्प्ले 2025' देखने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर समर्थन दिखाया।

उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर का यह पहला एयर शो वास्तव में ताकत, कौशल और साहस का रोमांचक प्रदर्शन था। चिकन नेक और चार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास भारत के वायु योद्धाओं के प्रति आपका जबरदस्त समर्थन देश के अंदर और बाहर दुश्मनों को नींद उड़ाने वाला है। सरमा ने आगे कहा, 1962 के युद्ध के समय लगभग उपेक्षित होने से लेकर अब हवा में प्रभुत्व का इतना शक्तिशाली संदेश भेजने तक, पूर्वोत्तर ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में लंबा सफर तय किया है। जय हिन्द।

पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल सूरत सिंह ने कहा, मैं देश के सभी नागरिकों और खासकर सभी वायु योद्धाओं को 93वें भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर उड़ान प्रदर्शन के सफल समापन पर हार्थिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, हमने पूर्वोत्तर को चुना, क्योंकि इस क्षेत्र के लोग हमारी वायु सेना में बड़ी संख्या में हैं और यह भारतीय वायु सेना की ओर से पूर्वोत्तर के लोगों से जुड़ने का एक संकेत है और गुवाहाटी पूर्वोत्तर का एक प्रवेश द्वार है।

उन्होंने आगे कहा, भारतीय वायु सेना पूर्वोत्तर में तैयारी और संचालन के लिए पूरी तरह से सक्षम है। हम सभी संभावित परिस्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अरुणाचल प्रदेश में कई उन्नत लैंडिंग ग्राउंड (हवाई पट्टी या हवाई अड्डे) हैं। हमारे पास आठ उन्नत लैंडिंग ग्राउंड हैं, सभी ऑपरेशनल हैं और समय-समय पर वहां अभ्यास भी किए जाते हैं।

93वें वायु सेना दिवस के अवसर पर पूर्वी वायु कमान ने आज गुवाहाटी में पहला पूर्ण पैमाने का एयर शो आयोजित किया। ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर लाचित घाट पर इस शो में 75 से अधिक विमान और हेलिकॉप्टर्स ने 25 से अधिक फोर्मेशन के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

इस वर्ष वायु सेना दिवस का विषय था- अप्रतिम, अडिग और सटीक। यह भारतीय वायु सेना की संचालन क्षमता, दृढ़ता और सटीकता पर केंद्रित है। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा और एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह मौजूद रहे।

ब्रह्मपुत्र के तट पर मौजूद दर्शकों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में यह पहला एयर शो रोमांचक रहा। इस शो में राफेल, सुखोई, अपाचे, मिग, आईएल-78 रिफ्यूलर, मिराज, जगुआर, सी-17 ग्लोबमास्टर, एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर एमके1, सी-130 हर्क्यूलिस, एंटोनोव एएन-32 और सूर्य किरण जैसे विमानों ने भाग लिया। ये सभी सात एयर बेस गुवाहाटी, तेजपुर, जोरहाट, चाबुआ, हसिमारा, बागडोगरा और पनगढ़ से संचालित हुए। एयर शो में असम के दिवंगत लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें उनके प्रसिद्ध गीत 'मायाबिनी रातिर बुकुत' का प्रदर्शन शामिल था।

Tags:    

Similar News

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को:: आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अद्भुत नजारा