भूटान यात्रा से लौटते ही सीधे पहुंचे अस्पताल ,लाल किले धमाके में घायलों से मिले पीएम मोदी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए भीषण धमाके के बाद हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। सोमवार शाम हुए इस हमले में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जांच टीमें लगातार सुराग जुटाने में लगी हैं।
भूटान दौरे से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से इलाज की स्थिति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली धमाके में घायल लोगों से एलएनजेपी अस्पताल में मुलाकात की। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साजिश रचने वाले न्याय से बच नहीं पाएंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम 5:30 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में धमाके की जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे।
राजधानी और आस-पास के राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। सभी सीमाओं पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें इस धमाके के पीछे की साजिश और नेटवर्क को उजागर करने में जुटी हैं।
