सेना प्रमुख का बयान: "10 मई को संघर्ष खत्म नहीं, लंबे समय तक जारी रहा

Update: 2025-09-05 18:44 GMT

नई दिल्ली थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर पर लिखी गई किताब का विमोचन किया और कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य अभियान की कहानी नहीं, बल्कि भारतीय सेना के साहस और अदम्य जज्बे का प्रमाण है।

किताब 'ऑपरेशन सिंदूर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज डीप स्ट्राइक्स इनसाइड पाकिस्तान' पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने लिखी है और इसका विमोचन मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली में हुआ।

अपने संबोधन में सेना प्रमुख ने कहा, आप सोचते होंगे कि 10 मई को युद्ध समाप्त हो गया, लेकिन ऐसा नहीं था। इसके बाद भी कई अहम फैसले लेने थे, और संघर्ष लंबे समय तक जारी रहा। जनरल द्विवेदी ने कहा कि किताब में राजनीतिक स्पष्टता, सशस्त्र बलों को दी गई पूर्ण स्वतंत्रता की व्याख्या और राजनीतिक-सैन्य उद्देश्यों की स्थापना जैसे अहम पहलुओं को समेटा गया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में तीनों सेनाओं का तालमेल और 'ग्रे जोन' में निर्णय लेने की दुविधा भी शामिल थी। उन्होंने कहा, किताब तथ्यात्मक है और इसमें सामरिक से लेकर रणनीतिक स्तर तक की बारीकियां दर्ज हैं। सेना प्रमुख ने यह भी जोड़ा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई सामान्य नीति का प्रतीक बन गया है, जिसमें आतंकवाद और सीमा पार आतंकवाद पर सख्त और स्पष्ट जवाब दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ सैन्य गाथा नहीं, बल्कि भविष्य के लिए मीडिया, नैरेटिव मैनेजमेंट और राष्ट्रीय संकल्प का भी आईना है।

Tags:    

Similar News