अयोध्या: हनुमानगढ़ी के पास आश्रम का छज्जा गिरा .MP के एक श्रद्धालु की मौत, दो गंभीर घायल
अयोध्या। हनुमानगढ़ी मंदिर के पास स्थित एक आश्रम में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। आश्रम का छज्जा अचानक गिरने से तीन श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई।
📍 क्या है पूरा मामला?
मृतक: भोला प्रसाद (50 वर्ष), निवासी रीवा, मध्य प्रदेश
घायल:
अंश (पुत्र राजू), निवासी कश्मीरी गेट, अयोध्या
रामकरण (30 वर्ष, पुत्र बद्री प्रसाद), निवासी महोबा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी आश्रम का छज्जा गिरने से तीन लोग घायल हो गए थे। अब फिर से यह हादसा होने पर स्थानीय लोग नाराज़गी भी जता रहे हैं।
🏥 घायलों की स्थिति
सभी घायलों को पहले श्री राम अस्पताल ले जाया गया।हालत गंभीर होने पर उन्हें राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर रेफर किया गया।इलाज के दौरान भोला प्रसाद ने दम तोड़ दिया।अंश और रामकरण की हालत गंभीर बनी हुई है।
