Operation Sindoor पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- 'अब PoK को भारत का अभिन्न अंग बनाया जाए'

Update: 2025-05-07 07:39 GMT
Operation Sindoor पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- अब PoK को भारत का अभिन्न अंग बनाया जाए
  • whatsapp icon

हरिद्वार। Operation Sindoor: योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि "उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की और हमारी माताओं-बहनों के 'सिंदूर' को छीनने का दुस्साहस किया। ऐसे आतंकियों को हमारे सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से करारा जवाब दिया और उन्हें मृत्यु के घाट उतारकर स्पष्ट संदेश दिया है।

मैं आगे यह अपेक्षा करता हूं कि हमारी सेनाएं अब इस प्रकार निर्णायक प्रहार करें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना लिया जाए। अब समय आ गया है कि हम रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत दूरदर्शिता के साथ ऐसी नीति अपनाएं, जिससे पाकिस्तान भविष्य में ऐसी किसी भी हिमाकत से पहले सौ बार सोचने को विवश हो।”

Tags:    

Similar News