RJD के टिकट पर लड़ रहीं चुनाव बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी को मिली गोली मारने की धमकी

Update: 2025-10-23 10:05 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार की सियासत में हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है। बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी, जो इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं, को अज्ञात लोगों ने गोली मारने की धमकी दी है।

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार देर रात उनके निजी मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया जिसमें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने चुनाव प्रचार जारी रखा तो “अंजाम बुरा होगा”। परिजनों ने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

मुजफ्फरपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल को कॉल डिटेल्स खंगालने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि मुन्ना शुक्ला बिहार की राजनीति में एक समय में बेहद प्रभावशाली नाम रहे हैं। उनकी बेटी इस बार RJD प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही हैं, और लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं।

RJD नेताओं ने इस धमकी की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं समर्थकों में गुस्से का माहौल है।

Tags:    

Similar News