कर्नाटक: सरकार का बड़ा ऐलान, बिना मास्क पहने ना निकले बाहर; HMPV वायरस से हड़कंप

Update: 2025-01-07 14:37 GMT

HMPV के संक्रमण को देखते हुए कर्नाटक में मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथ साफ रखने की सलाह दे दी गई है. कर्नाटक में अबतक दो मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) कोई नया और खतरनाक संक्रमण नहीं है. ऐसे में इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं. राज्य में इससे संक्रमित मिले दो व्यक्ति ठीक हैं.’’

मास्क पहनने की दी गई सलाह

तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यन ने कहा- संक्रमण ने भारत और खासकर राज्य में कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाला है. सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोग एचएमपीवी की जांच करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कोई विशेष उपचार नहीं है. उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथ साफ रखने जैसे उपायों को अपनाने के लिए लोगों, खासकर लक्षण वालों को प्रेरित किया जा रहा है.

कब और कैसे फैलता है HMPV वायरस

आरएमएल अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पिनाकी आर देबनाथ ने HMPV वायरस के बारे में बताया, “ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कोई नया वायरस नहीं है, यह पुराना वायरस है. यह पहले भी था. सर्दी जैसे कुछ कारणों से यह अभी फैला है. सर्दी में ऐसा होता है. यह रेस्पिरेटरी आरएनए वायरस है, यह रेस्पिरेटरी सिस्टम को संक्रमित करता है. वायरल संक्रमण तब ज्यादा फैलता है जब रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है या उम्र के चरम पर होते हैं. 60-65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों या 5 साल से कम उम्र के लोगों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. अगर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, तो वायरस ज्यादा फैलता है.”

Tags:    

Similar News