रनवे पर दौड़टा व्यक्ति विमान के इंजन की चपेट में ,तला बड़ा हादसा , विमान में थे166 लोग सवार

By :  vijay
Update: 2025-07-08 14:35 GMT
रनवे पर दौड़टा व्यक्ति  विमान के इंजन की चपेट में  ,तला बड़ा हादसा , विमान में  थे166 लोग सवार
  • whatsapp icon


नई दिल्ली। इटली के मिलान शहर के बर्गामो एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति विमान के इंजन में फंस गया।विमान में  166 लोग सवार थे

जानकारी के मुताबिक, शख्स रनवे पर दौड़ने लगा था। तभी विमान के इंजन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इंजन की चपेट में आते ही शख्स के चिथड़े उड़ गए। यह दृश्य देखकर विमान में सवार लोग दहशत में आ गए। इस घटना के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गयामाना जा रहा है कि यह व्यक्ति न ही यात्री था और न ग्राउंड स्टाफ था और ये जानबूझकर स्पेन के ऑस्टुरिया जा रहे एयरबस A319 वोलोटिया विमान के रास्ते में आ गया था और इंजन उसे अपनी तरफ खींच लिया। 

विमान में कुल 154 यात्री सवार थे। इसके अलावा छह कर्मचारी, दो पायलट और चार केबिन क्रू भी थे। इस भयावह दृश्य को देखकर कई यात्री सहम चुके हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, जब विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी वह व्यक्ति विमान के इंजन में फंस गया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना की वजह से कई विमान के रूट बदलने पड़े। 

Tags:    

Similar News