नींद में थे बस यात्री...धमाके से खुली आंखें, खून से सने लोग; मंजर देख कांप गई रूह

By :  vijay
Update: 2025-07-08 07:30 GMT
नींद में थे बस यात्री...धमाके से खुली आंखें, खून से सने लोग; मंजर देख कांप गई रूह
  • whatsapp icon

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चरखारी महोबा से दिल्ली बदरपुर बॉर्डर जा रही सवारियों से भरी स्लीपर कोच बस थाना डौकी क्षेत्र में अज्ञात ट्रक में से पीछे से टकरा गई। हादसे में10 सवारियां घायल हो गईं। मौके पर पहुंची डौकी पुलिस व यूपीड़ा की टीम ने घायलों को उपचार के लिए आगरा भेजा है।

जानकारी के मुताबिक रात्रि 1:00 बजे के करीब चरखारी महोबा से 60 सवारियां लेकर दिल्ली बदरपुर बॉर्डर जा रही प्राइवेट स्लीपर कोच बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के थाना डौकी क्षेत्र में किलोमीटर 12:700 पर आगे चल रहे अज्ञात ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डौकी पुलिस और यूपीड़ा की टीम पहुंची। घायल यात्रियों को उपचार के लिए आगरा भिजवाया गया है।

वहीं चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में शोभा रानी, माता निवासी चरखारी महोबा, अनुज, अजीत सहित 10 सवारियां घायल हो गईं। यूपीड़ा के सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधा मोहन द्विवेदी से बात करने पर बताया की चरखारी महोबा से दिल्ली बदरपुर बॉर्डर जा रही स्लीपर कोच बस की रफ्तार अधिक होने के कारण आगे चल रहे अज्ञात ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में 10 सवारियां घायल हुईं हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से उनको गंतव्य के लिए भिजवाया दिया गया है।

Tags:    

Similar News