एकनाथ शिंदे के बचाव में उतरे भाजपा नेता, कहा- वे अमित शाह से नहीं करेंगे महायुति को लेकर शिकायत..

By :  vijay
Update: 2025-04-13 17:44 GMT
एकनाथ शिंदे के बचाव में उतरे भाजपा नेता, कहा- वे अमित शाह से नहीं करेंगे महायुति को लेकर शिकायत..
  • whatsapp icon

महाराष्ट्र में महायुति से जुड़े विवादित मुद्दों को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखने को लेकर चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि शिंदे ने रायगढ़ दौरे पर आए अमित शाह से राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन से संबंधित विवादास्पद मुद्दों को लेकर बात की है। इस मामले को लेकर भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार शिवसेना नेता शिंदे के बचाव मे उतरे।

 भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे एक अच्छे नेता हैं। वह शाह के समक्ष शिकायतें उठाने के लिए इस तरह के तरीकों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। शिंदे ऐसे नेता हैं जो अमित शाह के समक्ष मामले को उठाने का इंतजार नहीं करेंगे। वह सीधे उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बात करेंगे।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना इस बात से परेशान है कि पार्टी के मंत्रालयों की कुछ फाइलें उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार के पास अटकी हुई हैं। वहीं शिवसेना सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा पिछली शिंदे सरकार द्वारा लिए गए कुछ फैसलों को पलटने से भी नाराज है। कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे केंद्रीय गृह मंत्री के सामने यह मुद्दा उठा सकते हैं।

उद्धव की शिवसेना ने किया था मुलाकात का दावा

पिछले महीने शिवसेना उद्धव के मुख पत्र सामना ने दावा किया था कि 22 फरवरी को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पुणे के एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुप्त बैठक की। इसमें शिंदे ने सीएम पद के लिए दावा ठोंका। इसे गृह मंत्री अमित शाह ने ठुकरा दिया और भाजपा में पार्टी का विलय करने के लिए कहा। सामना में लिखा गया था कि एकनाथ शिंदे और अमित शाह के बीच पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित वेस्टइन होटल में गुप्त बैठक हुई। इस बैठक के लिए शिंदे ने सुबह चार बजे तक अमित शाह का इंतजार किया। सामना में अमित शाह और एकनाथ शिंदे के बीच हुई बातचीत का ब्योरा दिया गया था।

महायुति गठबंधन ने बनाई सरकार

सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। दिसंबर में विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद यह सत्ता में आई थी। हालांकि, जून 2022 से सीएम बने शिंदे को फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम पद से संतोष करना पड़ा।

Tags:    

Similar News