पहली भारत यात्रा पर आएंगे ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Update: 2025-09-09 18:48 GMT

मुंबई अगले महीने वैश्विक वित्तीय और तकनीकी नेतृत्व का केंद्र बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 7 से 9 अक्तूबर तक होने वाले तीन दिवसीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) में हिस्सा लेंगे। यह वार्षिक कार्यक्रम दुनियाभर से नीति निर्माताओं, निवेशकों और वित्तीय विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने के लिए जाना जाता है।

इस सम्मेलन में जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर जैसे देशों के केंद्रीय बैंक और नियामक संस्थाएं भी भाग लेंगी। साथ ही, लगभग 500 वैश्विक निवेशक और 400 प्रदर्शक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। सम्मेलन के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी इस आयोजन को केवल व्यापारिक मंच नहीं, बल्कि विचार नेतृत्व और वैश्विक सहयोग का केंद्र बना देगी।

टिकाऊ वित्तीय मॉडल की दिशा में ठोस पहल- गोपालकृष्णन

गोपालकृष्णन के मुताबिक, भारत और ब्रिटेन के बीच वित्तीय सेवाओं और तकनीक का मजबूत आधार पहले से मौजूद है। लंदन की वैश्विक फिनटेक क्षमता और भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे का मेल दोनों देशों के बीच सहयोग को नई ऊंचाई दे सकता है। इससे समावेशी, चुस्त और टिकाऊ वित्तीय मॉडल की दिशा में ठोस पहल संभव होगी।

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पैदा किए नए अवसर

स्टार्मर की भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्ते गहराई ले रहे हैं। हाल ही में हुए द्विपक्षीय व्यापार समझौते ने फिनटेक, निवेश और नवाचार के क्षेत्र में नए अवसर पैदा किए हैं। इस सम्मेलन से उम्मीद है कि भारत और ब्रिटेन न सिर्फ अपने व्यापारिक रिश्ते मजबूत करेंगे, बल्कि वैश्विक वित्तीय सहयोग को भी दिशा देंगे।

निवेश केंद्र के रूप में सशक्त होगा भारत

इस कार्यक्रम से भारत की छवि एक डिजिटल नवाचार और निवेश केंद्र के रूप में और सशक्त होगी। वहीं ब्रिटेन को भारत के साथ साझेदारी के जरिए एशियाई बाजारों में गहराई से प्रवेश का अवसर मिलेगा। इस तरह मुंबई में होने वाला जीएफएफ भारत-यूके आर्थिक साझेदारी का नया अध्याय लिख सकता है।

Tags:    

Similar News