राजा रघुवंशी हत्याकांड: अशोकर नगर से बिल्डिंग का गार्ड पकड़ा गया प्रॉपर्टी ब्रोकर ने जला दिया सोनम का बैग

Update: 2025-06-22 11:18 GMT
अशोकर नगर से बिल्डिंग का गार्ड पकड़ा गया प्रॉपर्टी ब्रोकर ने जला दिया सोनम का बैग
  • whatsapp icon

ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में  नया मोड़ आया। केस की जांच कर रही एसआईटी ने महालक्ष्मी नगर के प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया। उस पर सोनम और राज की पिस्टल, पांच लाख रुपये, कपड़े और सोने के आभूषण गायब कर मदद करने का आरोप है। इसके बाद रविवार को अशोकनगर से बिल्डिंग के गार्ड को भी पकड़ा है। ये आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गायब हो गया था, आशंका है कि इसने भी उनकी मदद की है। गार्ड का नाम बल्ला उर्फ बलवीर पुत्र सटरू अहिरवर उम्र 30 साल निवासी ग्राम मदागन जिला अशोकनगर है।



जांच में यह बात सामने आई कि प्रापर्टी ब्रोकर ने सोनम और राज का वह बैग जला दिया था। इसके बाद टीम उसे निपानिया स्थित उस जगह पर लेकर पहुंची जहां बैग जलाया गया था। यहां एफएसएल टीम ने जांच की एसआईटी पिछले पांच दिन से शहर में छानबीन कर रही थी। एसआईटी को एक बैग की जरूरत थी, जो राज और सोनम द्वारा हीराबाग स्थित फ्लैट में छुपा कर रखा था। इस बैग में कपड़ों के बीच देशी पिस्टल और पांच लाख रुपये भरकर रखे गए थे। पिस्टल राज ने सिकलीगरों से खरीदी थी। वह पहले राजा को विशाल, आकाश और आनंद से गोली मरवाना चाहता था। ललितपुर में आकाश की गिरफ्तारी होते ही आठ जून को सोनम कार लेकर गाजीपुर रवाना हो गई और बैग फ्लैट में ही छोड़ दिया।


 

गार्ड बलवीर।

10 जून को प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स कार लेकर पहुंचा और दूसरी चाबी से ताला खोल तीन बैग, कपड़े, खाने का सामान सहित अन्य चीजें ले गया। एक कार शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में सिलोम की तस्वीर कैद हो गई और इसी आधार पर ईस्ट खासी हिल्स (शिलांग) पुलिस ने सिलोम को गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या के आरोपितों की मदद करने और साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है।एसआईटी के एक सदस्य ने सिलोम को फोन लगाकर बुलाया था लेकिन उसने शाम को आने का बहाना बनाया। एसआईटी सदस्य ने फिर काल लगाया और कहा कार लेकर आना। सिलोम को शक हो गया और कहा कि वह भोपाल जा रहा है। सोमवार को आकर मिलेगा। उसने मोबाइल बंद कर लिया। अफसरों ने शिप्रा पुलिस को जानकारी दी और सिलोम को टोल नाके पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसने कहा कि बैग घर पर छुपा कर रखा है।


 



सिक्युरिटी गार्ड पर भी मदद का शक

मूलत: अशोकनगर (गुना) निवासी व्यक्ति हीराबाग स्थित इमारत में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। सिलोम ने उसे ही चाबी सौंपी थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद गार्ड गायब हो गया था। एसआईटी की एक टीम रविवार को अशोकनगर पहुंच और उसे पकड़ लिया। सिलोम के साथ आया एक युवक भी रडार पर है। गौरतलब है कि 13 जून को सिलोम खुद मीडिया के सामने आया था। उसने कहा था कि न्यूज देखकर विशाल को पहचाना है।

एसआईटी पहले राज व सोनम के बयान पर शक कर रही थी। एसीपी एसएस सांभा और एसआई करण ने तीन दिन तक राज, सोनम और विशाल के घर में छानबीन की। गोविंद रघुवंशी, देवीसिंह और संगीता से भी पूछताछ की। अलमारी और सूटकेस की तलाशी भी ली। पुलिस को पता था कि बैग में राजा की चेन, मोबाइल और सोनम के आभूषण हो सकते हैं।

Similar News