खाटू श्याम के दर्शन कर लाैटते डिवाइडर से टकराई कार, मां-बेटे की माैत; 5 घायल

Update: 2025-07-14 17:39 GMT
खाटू श्याम के दर्शन कर लाैटते  डिवाइडर से टकराई कार, मां-बेटे की माैत; 5 घायल
  • whatsapp icon

खाटू श्याम मंदिर राजस्थान से दर्शन कर लौट रहा कार सवार परिवार एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे सात लोग घायल हो गए। हादसे में घायल मां-बेटे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।

 

 

जनपद उन्नाव के थाना माखी, गांव कोरारी कला निवासी अशोक कुमार शुक्ल (50) अपनी पत्नी सरलेश देवी (45), बेटा शिवम (40), शिवम की पत्नी सोनी (35), शिवम का चचेरा भाई शोभित शुक्ला (28) निवासी सकूराबाद उन्नाव, शोभित की पत्नी सोना (23), सोना की बहन मोनी उर्फ मोना (22) के साथ राजस्थान खाटू श्याम महाराज के दर्शन करने दो दिन पहले घर से निकले थे।

सोमवार को कार से सभी लोग एक्सप्रेसवे से होते हुए उन्नाव वापस लौट रहे थे। कार को अशोक कुमार शुक्ल चला रहे थे। कार सवार परिवार जब थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर संख्या 51.300 के समीप पहुंची तभी अचानक कार चला रहे अशोक शुक्ल को झपकी आ गई। इसके चलते कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना में सभी सात लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर यूपीडा एवं नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसने तत्काल ही घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया।

यहां प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद रेफर किया गया। उपचार के दौरान गंभीर घायल सरलेश देवी तथा उनके बेटे शिवम ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। पिता अशोक का कहना है कि उनका बेटा शिवम एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। इंस्पेक्टर नसीरपुर ज्ञानेंद्र सोलंकी ने बताया कि हादसे में कुल सात लोग घायल हुए थे। जिनमें से घायल मां-बेटे ने फिरोजाबाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Tags:    

Similar News