पुरी जाते वक्त ट्रक से टकराई कार, इंदौर के 6 युवकों की मौत

Update: 2025-08-15 08:34 GMT

 

  राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब नागपुर से रायपुर जा रही आर्टिगा कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

कार में इंदौर निवासी सात युवक सवार थे, जो उड़ीसा के पुरी में दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार चिरचारी के पास कार अचानक दूसरी लेन में चली गई और तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही छह युवकों की मौत हो गई। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में आकाश मोर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34), संजय केसरी सेठी और उड़ीसा निवासी बिरनिल शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में चालक के झपकी लेने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Similar News