उत्तराखंड में भूकंप के झटके, चमोली और बागेश्वर में लोगों में दहशत ,लोग घरों से बाहर भाग खड़े हुए
रविवार दोपहर उत्तराखंड के चमोली और बागेश्वर जिलों में भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजकर 40 मिनट पर झटके महसूस किए गए। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों की ओर भागने लगे। कुछ ही देर में भूकंप की खबर पूरे इलाके में फैल गई, जिससे लोग एक-दूसरे को फोन कर कुशलक्षेम पूछने लगे।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई और इसका केंद्र बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में था। झटके उस समय महसूस हुए जब कई लोग घरों की छतों पर धूप सेंक रहे थे, जबकि कुछ लोग आराम कर रहे थे। सौभाग्य से किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क और संयमित रहने की अपील की है।
थराली क्षेत्र में भूकंप के झटकों ने लोगों के पुराने जख्म फिर हरा कर दिए हैं। इसी साल पांच अगस्त को थराली में भीषण आपदा आई थी, जिसमें भयानक सैलाब से कई घर, होटल और रेस्टोरेंट मलबे में दब गए थे। उस आपदा में दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी और कई अब भी लापता हैं। राहत और रेस्क्यू कार्य अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।
ऐसे में आज के भूकंप ने आपदा प्रभावित थराली के लोगों को फिर से डरा दिया है। हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार दोनों जिलों में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है।