लेह लद्दाख में धरती कांपी: सुबह के सन्नाटे में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत

Update: 2025-12-04 07:40 GMT

लेह लद्दाख में आज सुबह धरती अचानक डोल उठी और लोगों को तेज कंपन का अहसास हुआ। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार सुबह पांच बजकर इकावन मिनट पर आए इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार दर्ज की गई। झटके महसूस होते ही लोग नींद से घबराकर बाहर निकल आए और कुछ देर तक इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।

भूकंप की तीव्रता मध्यम श्रेणी की मानी जा रही है और फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने मौजूदा स्थिति को पूरी तरह सामान्य बताया है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सुबह के समय कंपन सामान्य से ज्यादा तेज महसूस हुआ।विशेषज्ञों का कहना है कि चार तीव्रता का भूकंप हल्की श्रेणी में आता है। इससे सतह पर कंपन जरूर महसूस होता है, लेकिन इमारतों और संरचनाओं को गंभीर नुकसान की आशंका कम रहती है। इसके बावजूद पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतना हमेशा जरूरी माना जाता है।

Tags:    

Similar News