बिहार चुनाव में नकदी और उपहार पर जीरो टालरेंस चुनाव आयोग ने किया रोडमैप तैयार
नई दिल्ली बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को नकदी और उपहार जैसे प्रलोभनों से लुभाने की किसी भी कोशिश पर सख्ती बरतने के लिए चुनाव आयोग ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर शुक्रवार को विस्तृत रोडमैप तैयार किया है
इस रोडमैप के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मैपिंग की जाएगी ताकि किसी भी क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथकंडों पर पैनी नजर रखी जा सके आयोग ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा बांटे जाने वाले उपहारों पर भी सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं
ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में हुई बैठक
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दोनों चुनाव आयुक्तों के साथ 17 केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख मौजूद थे जबकि बिहार के मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए बैठक करीब चार घंटे तक चली और इसमें प्रवर्तन एजेंसियों को हाल ही में चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को रोकने के निर्देशों पर चर्चा करने के साथ रोकथाम के प्लान मांगे गए
बैठक में हुई चर्चा
ने हाल की कार्रवाई की जानकारी दी और आगामी रोकथाम के लिए तैयारी भी साझा की इसमें शामिल केंद्रीय एजेंसियों में सीबीसीटी ईडी सीबीआइसी आइबीए एनसीबी आरपीएफ सीआइएसएफ बीएसएफ और डाक विभाग शामिल थे
आयोग ने प्रभावी कार्रवाई के लिए एजेंसियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान और सहयोग पर जोर दिया और राष्ट्रीय राज्य एवं जिला स्तर पर सभी एजेंसियों में समन्वय सुनिश्चित करने पर भी बल दिया मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी एजेंसियों से विशेष सक्रियता दिखाने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बिहार में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जाएगी
गौरतलब है कि अब तक चुनाव आयोग ने बिहार से नकदी उपहार और अन्य सामग्री लगभग 33 करोड़ रुपये कीमत की जब्त की है
