बिहार चुनाव में नकदी और उपहार पर जीरो टालरेंस चुनाव आयोग ने किया रोडमैप तैयार

Update: 2025-10-17 17:58 GMT

 

नई दिल्ली बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को नकदी और उपहार जैसे प्रलोभनों से लुभाने की किसी भी कोशिश पर सख्ती बरतने के लिए चुनाव आयोग ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर शुक्रवार को विस्तृत रोडमैप तैयार किया है

इस रोडमैप के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मैपिंग की जाएगी ताकि किसी भी क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथकंडों पर पैनी नजर रखी जा सके आयोग ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा बांटे जाने वाले उपहारों पर भी सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं

 ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में हुई बैठक 

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दोनों चुनाव आयुक्तों के साथ 17 केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख मौजूद थे जबकि बिहार के मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए बैठक करीब चार घंटे तक चली और इसमें प्रवर्तन एजेंसियों को हाल ही में चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को रोकने के निर्देशों पर चर्चा करने के साथ रोकथाम के प्लान मांगे गए

 बैठक में हुई चर्चा

ने हाल की कार्रवाई की जानकारी दी और आगामी रोकथाम के लिए तैयारी भी साझा की इसमें शामिल केंद्रीय एजेंसियों में सीबीसीटी ईडी सीबीआइसी आइबीए एनसीबी आरपीएफ सीआइएसएफ बीएसएफ और डाक विभाग शामिल थे

आयोग ने प्रभावी कार्रवाई के लिए एजेंसियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान और सहयोग पर जोर दिया और राष्ट्रीय राज्य एवं जिला स्तर पर सभी एजेंसियों में समन्वय सुनिश्चित करने पर भी बल दिया मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी एजेंसियों से विशेष सक्रियता दिखाने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बिहार में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जाएगी

गौरतलब है कि अब तक चुनाव आयोग ने बिहार से नकदी उपहार और अन्य सामग्री लगभग 33 करोड़ रुपये कीमत की जब्त की है

 

 

 

 

Tags:    

Similar News