इमरजेंसी! सूरत-दुबई इंडिगो फ्लाइट अहमदाबाद में डायवर्ट

Update: 2025-08-28 19:00 GMT

अहमदाबाद सूरत से दुबई जा रही इंडिगो की एक विमन को गुरुवार को बीच रास्ते में तकनीकी खराबी आने के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक इस विमान में लगभग 150 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान सुबह करीब 9:30 बजे सूरत एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुआ था। उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी दिक्कत सामने आने के बाद विमान को सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरफ मोड़ दिया गया।

 अहमदाबाद में विमान की सुरक्षित लैंडिंग

इसके बाद विमान ने अहमदाबाद में करीब 11:00 बजे सुरक्षित लैंडिंग की। अधिकारियों ने साफ किया कि यह आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी, बल्कि एहतियात के तौर पर विमान को डायवर्ट किया गया। वहीं एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने तुरंत यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए एक दूसरा विमान उपलब्ध कराया। नया विमान अहमदाबाद से दुबई के लिए लगभग 1:45 बजे रवाना हुआ।

विमान में खराबी की इंजीनियर कर रहे जांच

जिस विमान में खराबी आई थी, उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खड़ा कर दिया गया है। अब तकनीकी इंजीनियर उस विमान की जांच कर रहे हैं ताकि खराबी का कारण पता चल सके। अधिकारियों के अनुसार, सभी 150 यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें आगे की यात्रा में कोई परेशानी नहीं हुई।

विमानन क्षेत्र को लेकर आईसीआरए की चेतावनी

आसीआरए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय एविएशन इंडस्ट्री को इस साल 9500 से 10500 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। पिछले साल यानी वित्तीय वर्ष 24-25 में यह नुकसान करीब 5500 करोड़ रुपये का था। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि नुकसान बढ़ने के पीछे मुख्य वजह भू-राजनीतिक हालात, व्यापार पर असर डालने वाली नीतियां, विमान हादसों के बाद यात्रियों की झिझक और यात्रा की कम होती रफ्तार हैं।

Tags:    

Similar News