नागपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री में विस्फोट ,सात लोग घायल

By :  vijay
Update: 2025-04-11 19:03 GMT
नागपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री में विस्फोट ,सात लोग घायल
  • whatsapp icon

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुक्रवार को एल्युमीनियम इकाई में हुए विस्फोट में सात लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। उमरेड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि विस्फोट शाम सात बजे उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि करीब एक किलोमीटर दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था।

गंभीर घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फर्म एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाती है। मौके पर मौजूद कुछ अधिकारियों ने कहा कि एल्युमीनियम पाउडर की वजह से आग और भड़क गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं, नागपुर ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने इस विस्फोट के बारे में बताया है कि यह फैक्ट्री नागपुर के उमरेड तालुका में स्थित है। फैक्ट्री की पॉलिश ट्यूबिंग यूनिट में विस्फोट हुआ है। आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल विभाग मौके पर मौजूद है। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट के दौरान कुल 87 लोग अंदर मौजूद थे। सात लोगों के घायल होने की खबर है। आग बुझने के बाद अंदर जांच की जाएगी। जहां आग लगी है, वहां अंदर जाना मुश्किल है।

Tags:    

Similar News