कोविड ड्यूटी में शहीद कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा 1 करोड़: सीएम रेखा का ऐलान

Update: 2025-10-01 17:49 GMT

 नई दिल्ली  मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कोविड-19 महामारी के दौरान ड्यूटी निभाते हुए जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस पहल के तहत जल्द ही 10 परिवारों को राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कर्मवीरों का बलिदान दिल्ली के इतिहास में अमर रहेगा। इनकी निस्वार्थ सेवा हमारी प्रेरणा है। कोरोना काल में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, शिक्षक और अन्य अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की।

जब महामारी के भय से दुनिया ठहर गई थी तब इन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता और आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित कीं। इनकी सेवाओं को सम्मान देने के लिए सरकार ने 2020-21 में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों की लंबित अनुग्रह राशि को स्वीकृत कर तत्काल वितरण का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर प्रक्रियागत देरी और प्रचार पर ध्यान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रक्रियाओं को सरल और मानवीय बनाया है। इसके लिए एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया गया है जिसमें कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, कपिल मिश्रा, डॉ. पंकज कुमार सिंह, डिविजनल कमिश्नर नीरज सेमवाल और डीएम अमोल श्रीवास्तव शामिल हैं।

Tags:    

Similar News