ट्रक से टकराने के बाद फॉर्च्यूनर में लगी आग, दो चचेरे भाई जिंदा जले

Update: 2025-10-23 18:34 GMT

नई दिल्ली  बाहरी दिल्ली के रानी बाग इलाके में बुधवार देर रात तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर लगते ही फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई। हादसे में फॉर्च्यूनर सवार दो चचेरे भाइयों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद फॉर्च्यूनर ट्रक के पिछले हिस्से में आधी घुसकर फंस गई थी। हादसे के बाद भी चालक ने ट्रक को रोका नहीं और फॉर्च्यूनर को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।

मृतकों की शिनाख्त हेनरी चंदेला (20) और दिपांशु चंदेला (21) के रूप में हुई है। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। पुलिस के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। टक्कर लगने की वजह से फॉर्च्यूनर क्षतिग्रस्त होकर ट्रक में फंस गई थी। दोनों युवक भी कार के अगले हिस्से में फंसे थे। दमकलकर्मियों ने पुलिस की मदद से फॉर्च्यूनर को काटकर दोनों भाइयों के शव जली हुई हालत में निकाले। क्राइम टीम और एफएसएल भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर फॉर्च्यूनर और ट्रक कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक दिगम्बर को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मंगलवार रात को इसी तरह के एक अन्य मामले में जीटी करनाल रोड, स्वरूप नगर इलाके में बुलेट बाइक सवार तीन दोस्तों की जान चली गई थी। तीनों मुरथल से बाइक पर पार्टी कर लौट रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार इनकी बाइक सीमेंट के जर्सी बैरियर से टकरा गई और तीनों युवकों की जान चली गई थी।

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि हेनरी परिवार के साथ मीरा बाग इलाके में रहता था। वहीं दिपांशु का परिवार पश्चिम विहार में रहता है। दोनों ही चचेरे भाई होने के अलावा बीबीए के छात्र थे। हेनरी पुणे के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था और दिवाली की छुट्टियों में दिल्ली अपने घर आया हुआ था। बुधवार रात को दोनों का मुरथल पराठे खाने का प्लान बना। रात करीब 2.40 बजे दोनों फॉर्च्यूनर गाड़ी से मुरथल के लिए निकल गए। रोहिणी सेक्टर-3 से मधुबन चौक की ओर जाते हुए जैसे ही इनकी तेज रफ्तार गाड़ी फ्लाईओवर से उतरी, आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए। रानी बाग थाना पुलिस हादसे की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कॉलर के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पड़ताल की जा रही है।

फॉर्च्यूनर की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक थी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय फॉर्च्यूनर गाड़ी की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक थी। तेज रफ्तार गाड़ी जैसे ही फ्लाईओवर से नीचे उतरी, ट्रक के पिछले हिस्से में समा गई। देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई। जब तक बचाव दल मौके पर पहुंचा तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। बचाव दल ने क्रेन से बांधकर गाड़ी को ट्रक के नीचे से खींचा। बाद में फॉर्च्यूनर की बॉडी को काटकर शव निकाले गए। वहां मौजूद लोगों ने जब यह मंजर अपनी आंखों से देखा तो उनकी रूह कांप उठी। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने शवों को गाड़ी से निकाला और एंबुलेंस की मदद से शवों को मोर्चरी भेजा गया। बाद में फॉरच्यूनर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर दोनों की पहचान कर उनके परिवारों को खबर दी गई। खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

हेनरी के बड़े भाई की कई साल पहले सड़क हादसे में हो गई थी मौत

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेनरी के परिवार में पिता श्याम चंदेला, मां और दो बड़ी शादीशुदा बहनें हैं। हेनरी पुणे के डीवाई पाटिल कॉलेज से बीबीए कर रहा था। इसके पिता श्याम चंदेला का देशभर में मोबाइल टॉवर लगाने का काम है। अक्सर पिता दिल्ली से बाहर रहते हैं। कई साल पहले हेनरी के बड़े भाई की 20 साल की उम्र में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद से परिवार हेनरी को लेकर बेहद डरे हुए रहते थे। अभी पिछले कुछ दिनों से दिवाली की छुट्टी हुई थी। वह दिवाली मनाने के लिए पुणे स्थित कॉलेज से दिल्ली अपने परिवार के पास हुआ थ।

वहीं दीपांशु के परिवार में पिता रजनीश चंदेला, मां और एक बड़ी बहन आशी है। दीपांशु के पिता का दिल्ली में प्रॉपर्टी का बड़ा कारोबार है। श्याम चंदेला और रजनीश चंदेला दोनों सगे भाई हैं। दीपांशु रोहिणी के गीता रंजन कॉजेल से बीबीए कर रहा था। दीपांशु और हेनरी दोनों चचेरे भाई होने के अलावा गहरे दोस्त भी थे। बुधवार रात को अचानक दोनों भाइयों का प्लान मुरथल परांठे खाने का बन गया। हेनरी ने चुपचाप अपने पिता की सफेद रंग की फॉरच्यूनर गाड़ी उठाई और रात करीब 2.40 बजे दोनों मुरथल के लिए निकल गए। घर से निकले दोनों को करीब 20 ही मिनट हुए थे कि काली माता मंदिर के पास दोनों हादसे का शिकार हो गए।

राहगीरों ने जलती हुई कार की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की...

हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे लोगों ने जलती हुई फॉरच्यूनर गाड़ी की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिए। बाद में वीडियो खूब वायरल हुआ। हालांकि वीडियो शेयर करने वाले को नहीं पता था कि कार में सवार दो युवकों की इसमें जलकर मौत हो गई है।

Tags:    

Similar News