130 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद, एटीएस ने की कार्रवाई

By :  prem kumar
Update: 2024-06-06 15:28 GMT

कच्छ. गुजरात के तटीय इलाकों से फिर एक बार एटीएस की टीम को मिला मादक पदार्थ का बड़ा खजाना। गुजरात में इससे पहले भी कई बार करोड़ों-अरबों का नशे का सामान पकड़ा जा चुका है। इस बरामदगी के बाद पुलिस और एटीएस की टीम तुरंत हरकत में आई है।

 कल बुधवार को कच्छ जिले में गांधीधाम कस्बे के निकट एक खाड़ी क्षेत्र से कोकीन के 13 लावारिस पैकेट बरामद किए गए। इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 130 करोड़ रुपए आंकी गई है। आठ माह में इस क्षेत्र से ड्रग्स की यह दूसरी बड़ी बरामदगी है। इस मामले में कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एटीएस आगे मामले की जांच कर रही है।

शुरुआती जांच से पता चला है कि तस्करों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ड्रग्स को समुद्र के किनारे छिपा दिया था।

पिछले साल सितंबर में कच्छ-पूर्व पुलिस ने इसी क्षेत्र से कोकीन के 80 लावारिस पैकेट बरामद किए थे, जिनमें से प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम था और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कुल कीमत 800 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

एटीएस, पूर्वी कच्छ एसओजी, एलसीबी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद स्थानीय बी-डिवीजन की टीमें भी मौके पर पहुंचीं

Similar News