अमरनाथ यात्रा के लिए इंदौर के13 अस्पताल में होंगे स्वास्थ्य परीक्षण

By :  vijay
Update: 2025-04-08 15:21 GMT
अमरनाथ यात्रा के लिए इंदौर के13 अस्पताल में होंगे स्वास्थ्य परीक्षण
  • whatsapp icon

अमर नाथ यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है,जो यात्री अमर नाथ यात्रा के लिए जाना चाहते है, उनके लिए इंदौर मेें स्वास्थ्य परीक्षण की 13 अस्पतालों में व्यवस्था की गई है। 14 अप्रैल से परीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अमर नाथ यात्रा पर 13 साल से बड़े बच्चे ही जा सकते है। इसके अलावा 70 साल से ज्यादा उम्र के वृद्ध यात्रा पर नहीं जा सकते है। इस बार यात्रा 38 दिनों की होगी और जुलाई के पहले सप्ताह में शुरुआत होगी।

इंदौर में सांवेर, देपालपुर, महू, मानपुर, हातोद में मेडिकल फिटनेस किए जाएंगे। इसके अलावा इंदौर में पीसी सेठी, हुकमचंद अस्पताल, मल्हारगंज, संयोगितागंज, नंदानगर,एमवायएच, लाल अस्पताल,पाॅली क्लिनिक में स्वास्थ्य परीक्षण होगा।

अमरनाथ यात्रा जाने से पहले ब्लड टेस्ट, ईसीजी होगी। डाॅक्टर यात्रा पर जाने वाले लोगों से मेडिकल हिस्ट्री भी पूछेंगे। बीपी संबंधी बीमारी होने पर यात्रियों को समझाया जाएगा। मेडिकल टेस्ट में ब्लड टेस्ट, इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम (ईसीजी) जैसी जांचे शामिल होगी। जांच होने के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट दिया मिल पाएगा।

Tags:    

Similar News